कोरोना वायरस (COVID -19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए (CSAB) सेंट्रल बोर्ड सीट एलोकेशन ने आज NITs और CFTIs में अड्मिशन के मानदंडो में बड़ी छूट। जैसे की पहले NITs और CFTIs में अड्मिशन के लिए बोर्ड में या तो 75% अंक होने चाहिए या फिर टॉप 20% परसेंटाइल होना अनिवार्य था। पर इन मानदंडो में छूट दी गयी है क्यूंकि कई बोर्ड परीक्षा आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था। यूनियन ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट मिन्स्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशांकने यह जानकारी ट्वीटर पर ट्वीट कर दिया की JEE MAIN के उम्मीदवारों को NITs और CFTIs में अड्मिशन के लिए बोर्ड में सिर्फ पासिंग अंक चाहि।