पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रकिर्या शुरू हो चिकि है। स्नातक में (2020 -23) सत्र के स्नातक में विज्ञानं,कला वाणिजय संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरेने की घोषणा कर दी है। कुल 1,10 ,658 सीटों की लिए नामांकन दिए गए आवेदन की मेधासूची की अनुशावर ही होगी। 14 अगस्त तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन |